हुस्न की ये मल्लिका कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी , जानिए क्यों?


हंगरी की एलिजाबेथ बैथरी को इतिहास में एक सीरीयल किलर की तरह माना जाता है. यह अनुमान लगया जाता है कि उन्होंने लगभग 650 लोगों की हत्या की थी. इनकी कहानी कितनी दिलचस्प है, इसको इसी बात से समझा जा सकता है कि इनका व्यक्तित्व कई नाटकों, किताबों और फिल्मों का विषय तक बन चुका है. ऐसे में यह जानना जरुरी हो जाता है कि वह कौन थी? क्या सच में उन्होंने सैकड़ों की निर्मम हत्या की थी, या फिर कहानी कुछ और है? आईये जानते हैं:

कौन थीं कुख्यात एलिजाबेथ?

लड़कियों के खून से स्नान करने के लिए कुख्यात एलिजाबेथ बाथरी हंगरी साम्राज्य के एक अमीर घराने से थी. उसकी शादी फेरेंक नैडेस्‍डी नामक व्यक्ति से हुई थी, जोकि तुर्कों के खिलाफ युद्ध में हंगरी के राष्‍ट्रीय हीरो थे. माना जाता है कि वह अपने पति के सामने भी लड़कियों का शिकार करती थी, लेकिन पति की मौत के बाद उसने इसमें तेजी कर दी थी. एलिजाबेथ बाथरी स्‍लोवानिया के चास्चिस स्थित अपने महल में रहती थी तथा उसने वही सारी घटनाओं को अंजाम दिया था.
कहानियों के अनुसार उसे कुंवारी लड़कियों के खून से लहाने का शौक था. इसी के चलते वह लड़कियों को अपना शिकार बनाती थी. कहते हैं उसके दिमाग में हमेशा से एक पागलपन था कि वह कमसिन कुंवारी लड़कियों के खून से नहाने से उसकी जवानी सारी उम्र बरकरार रहेगी. इसी फितूर ने उसकथित तौर पर दुनिया की नंबर एक सीरियल किलर बना दिया.

हत्‍या से पहले करती थी बर्बरता

अपने शिकार के लिए वह अपने आसपास के गांवों से गरीब लड़कियों को बुलाती थी. चूंकि वह रसूख वाली थी, इसलिए कोई आने से मना करता, इसकी गुंजाइश कम होती थी. लड़कियां जैसे ही महल में आती उनके बुरे दिन शुरू हो जाते थे. बताया जाता है कि उन्हें मौत से पहले बुरी तरह प्रताड़ित किया जाता था. बर्बरता से उनकी पिटाई की जाती थी. यहां तक कई बार उनके हाथों को जला या काट दिया जाता था.

जब गांव के लोगों को पता चला

एलिजाबेथ पहले तो गरीब परिवार की लड़कियों को ही अपना निशाना बनाती थी, लेकिन जब इलाके में लड़कियों की तादाद कम हो गई तो उसने ऊंचे परिवार की लड़कियों को भी नहीं छोड़ा. इसी कड़ी में कुछ लड़कियां उससे बचकर भागी तो गांव वालों को उसकी असलियत का पता चला. उन्होंने हंगरी के राजा से एलिजाबेथ के खिलाफ कार्रवाई कराने की गुहार लगाई.
<img src="https://www.youtube.com/channel/UCtlNgTMvF6P2O-YxlIIyHtw" alt="Alternative description goes here">

राजा के आदेश से हुई गिरफ्तार

गांव के लोगों की शिकायत सुनकर हंगरी के राजा ने देर न करते हुए, तत्काल प्रभाव से सत्य की जांच करने के लिए अपने लोगों का एक दल भेजा. माना जाता है कि जब जांच दल ने महल की जांच के लिए गये, तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं. उन्हें महल में लड़कियों की कई विकृत लाशें तथा कई ज़िंदा लडकिया बेड़ियों में जकड़ी हुई मिली. उन लड़कियों के बयान तथा वहां से बच निकलने में सफल रही लड़कियों के बयान के आधार पर जांच दल ने एलिजाबेथ बाथरी को तीनो नौकरों सहित गिरफ्तार कर लिया.

सजा के दौरान तोड़ा दम

तीनों नौकरों को तो मौत की सजा दे दी गई पर एलिजाबेथ बाथरी के खानदान को देखते हुए उसे मौत तो नहीं दी गई पर उसे उसके ही महल के एक कमरे में क़ैद कर दिया गया. जहां पर चार साल बाद 21 अगस्त 1614 को उसकी मौत हो गई.

किताबों और फिल्‍मों का बनी विषय

एलिजाबेथ बाथरी के जीवन के ऊपर अब तक कई हॉलीवुड फिल्में बन चुकी है. इसके अलावा इसके ऊपर कई बेस्टसेलर बुक्स भी लिखी जा चुकी है. कहां तो यहां तक जाता है कि आयरलैंड के उपन्‍यासकार ब्राम स्‍टोकर ने बाथरी के विषय से ही प्रेरित होकर 1897 में ड्रैकुला उपन्‍यास लिखा था.

किंवदंतियां को पूर्ण रुप से सही नहीं कहा जा सकता…

एलिजाबेथ बैथरी को लेकर प्रचलित किंवदंतियों को केज़ज़ अगस्टाइन और काउंटेसे बैथोररी जैसे इतिहासकार पूर्णरुप से सही नहीं मानते, उनके अनुसार यह महिला राजनातिज्ञ साजिश का शिकार हो सकती है. उनके हिसाब से कही भी इस बात का लिखित प्रमाण नहीं मिलता कि गायब हुई लड़कियां कौन थीं, यह अफवाह भी हो सकती है. यह हो सकता है कि वह कुछ हत्याओं की दोषी हो और उन्होंने खून से स्नान करने का कृत्य भी किया हो, लेकिन
कहानियों में पेश किए गए आकड़ों को पूरी तरह से नहीं माना जा सकता. उनके खिलाफ चले किसी प्रकार के मुकदमे से जुड़े दस्तावेज भी तो नहीं मिलते. इसलिए एकतरफा उनको सैकड़ों लड़कियों को मारने का आरोपी नहीं माना जा सकता|
हालांकि, कही ऐसे भी सबूत नहीं मिलते, जो एलिजाबेथ बैथरी बेगुनाह साबित कर सके. इसलिए लोक कथाओं के आधार पर उन्हें लोग सीरियल किलर के रुप में देखते हैं.

Post a Comment